Last modified on 2 अगस्त 2008, at 13:44

कविता निजी मामला नहीं है / कुमार विकल

कविता आदमी का
निजी मामला नहीं है
एक दूसरे तक पहुंचने का पुल है

अब वही आदमी पुल बनाएगा
जो पुल पर चलते आदमी की
सुरक्षा कर सकेगा.