भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कविता बचाएगी हमें / मनीष मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब पिता करेंगे अपेक्षा
और माँ प्रतीक्षा,
जब बहने बुनेगीं स्वेटर
अपने सपनों को उधेड़कर,

जब शिथिल पड़ जायेगें
हवन और समिधा में गुँथे संस्कार,
जब गलियारे में सोये पड़े होगें ईश्वर
गर्मी और मच्छरों से परे,

जब उकता जायेगें हम अपने होने के बोझ
कुतरे हुये रिश्तों,
या किसी कामातुर बारिश से।

तब किसी आश्चर्य की तरह
कविता बचाएगी हमें।