Last modified on 13 नवम्बर 2008, at 22:20

कविता सुनाई पानी ने-3 / नंदकिशोर आचार्य

एक फूल में
सारा सहरा खिल आता जैसे
एक खिलखिलाहट में
सारा जीवन

एक पात में
झर जाता सारा जंगल
जैसे
एक सुबक में सारा जीवन ।