भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कविता : दो / श्याम महर्षि
Kavita Kosh से
कविता आग नहीं है
जिस से लोग
सेक सकें रोटी
और नहीं है वह कोई वस्त्र
कि जिस से
किसी का नंगापन ढक जाए
कविता औरतों के गीत भी नहीं
जो कि गली गली में गाए जा सके ।
कविता मेरे भीतर के
आदमी की जुबान है
और है मेरे मन की पुकार
कविता अब करायेगी पहचान
भूख और रोटी की
कविता तो बस छाया है कवि की ।
अनुवाद : नीरज दइया