भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कवि का प्यार / जोस इमिलिओ पाचेको / राजेश चन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कविता की
केवल एक ही वास्तविकता है : पीड़ा।

बोदलेयर ने
इसकी पुष्टि की थी।

ओविड भी संस्तुति दे ही सकता है
ऐसे वक्तव्यों को।

और यह, एक तरह से
गारण्टी है
किसी ऐसी कला के
संकटग्रस्त उत्तर-जीवन की भी
जिसे इने-गिने लोगों ने पढ़ा हो
और प्रत्यक्षत: तिरस्कृत किया हो

अधिकांश लोगों ने
अन्तश्चेतना का एक विकार मान कर,
एक पुरावशेष,
उस ज़माने का जो बहुत-बहुत प्राचीन है
हमारे ज़माने से,

विज्ञान का दावा है
जिसके बारे में
कि सम्मोहन पर
उसका एकाधिकार अन्तहीन है।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र