Last modified on 27 नवम्बर 2016, at 15:00

कवि का समाधि लेख / बालकृष्ण काबरा ’एतेश’ / ओक्ताविओ पाज़

उसने
गाने की
कोशिश की,

गाया
कि याद न रहे
झूठ भरा उसका सच्चा जीवन

कि याद रहे
सच भरा
उसका झूठा जीवन।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : बालकृष्ण काबरा ’एतेश’