भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कव्वे और औरत / नूपुर अशोक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सामने वाले घर की खिड़की में
एक औरत रहती है।
अक्सर उसको देखा है
कव्वों से बातें करती है,
कभी रोटी का टुकड़ा डालती
कभी डाँटती–डपटती है,
कभी वहीं बैठी उनका इंतज़ार करती है,
किसी की माँ जैसी लगती है।
बरसों की शायद उसकी आदत है।
इस घोंसले में उसने
शायद अपने बच्चे पाले होंगे
अब वह कव्वे पालती है।
सामने वाले घर की खिड़की में
एक औरत रहती है।