Last modified on 24 जनवरी 2019, at 01:37

कव्वे / ये लहरें घेर लेती हैं / मधु शर्मा


आँखें चौकस
और खुली चोंच
उठी दिशाओं में

कि उठ रहा दिशाओं से काल

यहाँ से उठकर जाना है कहाँ तक-
तय करेंगे पंछी
इसी एक पल में।