भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कश्तियाँ डूब रही हैं कोई साहिल लाओ / जमुना प्रसाद 'राही'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कश्तियाँ डूब रही हैं कोई साहिल लाओ
अपनी आँखें मेरी आँखों के मुक़ाबिल लाओ

फूल काग़ज के हैं अब काँच के गुल-दानों में
तुम भी बाज़ार से पत्थर के अनादिल लाओ

एक आवाज़ उभरती है पस-ए-मंज़र-ए-ख़ूँ
ऐ उजालो मेरी तस्वीर का क़ातिल लाओ

मुड़ के देखोगे तो पत्थर से बदल जाओगे
अब तसव्वुर में न छोड़ी हुई मंज़िल लाओ

रौशनी है मेरी वीरान-निगाही का सबब
अब न चेहरा कोई सूरज के मुमासिल लाओ