भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कश-म-कश / महेन्द्र भटनागर
Kavita Kosh से
बरसों से नहीं देखा —
सूर्योदय
सूर्यास्त
चाँद-तारों से भरा आकाश,
नहीं देखा
बरसों से नहीं देखा !
कलियों को चटकते,
फूलों को महकते
डालियों पर झूमते,
तितलियों-मधुमक्खियों को
- चूमते !
- चूमते !
बरसों से नहीं देखा !
मेह में न्हाया न बरसों से
पुर-जोश कोई गीत भी गाया
- न बरसों से!
- न बरसों से!
न देखे
एक क्षण भी
मेहँदी से महमहाते हाथ गदराए,
महावर से रँगे
झनकारते
दो - पैर
- भरमाए !
- भरमाए !
न देखे
आह, बरसों से !
कुछ इस क़दर
उलझा रहा
ज़िन्दगी की कश-म-कश में —
देखना
महसूसना
जैसे तनिक भी
था न वश में !