भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कसाब होना पड़ेगा हमको कहा गया था / दीपक शर्मा 'दीप'
Kavita Kosh से
कसाब होना पड़ेगा हमको कहा गया था
जवाब होना पड़ेगा हमको कहा गया था
कहा गया था गुनाह करके सज़ा भुगतना
ख़राब होना पड़ेगा हमको कहा गया था
मिलेगी वां पर हज़ार चेहरे लगाए दुनिया
नक़ाब होना पड़ेगा हमको कहा गया था
बराए दीनो-अमानो-अम्नो-बराए ख़िदमत
चिनाब होना पड़ेगा हमको कहा गया था
तमाम ख़ारों से बात करने के बाद साहिब
गुलाब होना पड़ेगा हमको कहा गया था
अकड़ में चलने के बाद ही तो कहीं गिरोगे
रुआब होना पड़ेगा हमको कहा गया था
तुम्हारी ज़ुर्रत हुई तो कैसे कि दिल लगाया
हिसाब हो ना पड़ेगा हमको कहा गया था