भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कसीदा भूमिगत काम के लिए / बैर्तोल्त ब्रेष्त / उज्ज्वल भट्टाचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कितना ख़ूबसूरत है
वर्ग संघर्ष में अपनी आवाज़ उठाना ।

ज़ोरदार और गूँजते हुए शब्दों में संघर्ष के लिए जनता से अपील करना
शोषक को नेस्तनाबूद करने की, शोषितों को आज़ादी दिलाने की ।

मुश्किल और उपयोगी हैं हर दिन के छोटे-छोटे काम
सख़्ती से चोरी-छिपे काम
मालिकों की बन्दूकों के नीचे
पार्टी के जाल का विस्तार :

बोलना, लेकिन
बोलने वाले को छिपाना ।
जीतना, लेकिन
जीतनेवाले को छिपाना ।
मरना, लेकिन
मरनेवाले को छिपाना ।
 
शोहरत के लिए तो सभी बहुत कुछ करते हैं, लेकिन कौन
करता है कुछ ख़ामोशी की ख़ातिर ?
लेकिन जब कोई ग़रीब किसी को खाने की मेज़ पर बुलाता है
उसकी तंग टूटी-फूटी झोपड़ी से
महानता झाँकती है
और शोहरत बेकार ही पूछती है
ऐसा करनेवाले का नाम ।
सामने आता है
एक लमहे के लिए
अज्ञात, छिपा हुआ चेहरा, स्वीकारने के लिए
हमारा आभार ।

मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य