भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कस्तूरी-रंग / आशुतोष दुबे
Kavita Kosh से
जिस गन्ध में यह फूल खिला है
वह एक रंग की है
अपने कस्तूरी-रंग में डूबा हुआ
यह फूल उगता है मन की डाल पर
आप उसे दूर से पहचान लेते हैं
जो भीतर से महक रहा है इस रंग की गन्ध से