भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कस्बे सभी अब शहर हो गए हैं / बसंत देशमुख
Kavita Kosh से
कस्बे सभी अब शहर हो गए हैं
यहाँ आदमी अब मगर हो गए हैं
हँसी बन्दिनी हो गई है कहीं पर
नयन आँसुओं के नगर हो गए हैं
कहो रौशनी से कि मातम मनाए
अंधेरे यहाँ के सदर हो गए हैं
विषपाइयों कि पीढ़ी से कह दो
सुकरात मर कर अमर हो गए हैं