भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कहता हूँ / अशोक वाजपेयी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

मैं वृक्षों से कहता हूँ
अपनी हरियाली से बनाओ एक पालकी
और उसे ले आओ;
फूलों से कहता हूँ
अपने परागों से बनाओ एक पालकी
और उसे ले आओ;
आकाश से कहता हूँ
अपने अँधेरे-उजालों से बनाओ एक पालकी
और उसे ले आओ;
पक्षियों से कहता हूँ अपने पंखों और कलरवों से
बनाओ एक पालकी
और उसे ले आओ-
मोड़ पर मिलते हैं जितने देवता
उनसे कहता हूँ कि पालकी ढोकर उसे ले आओ
मैं अगवानी में अपने द्वार खड़ा हूँ।