भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कहनी जो तुम से बात अकेले में / सुधेश
Kavita Kosh से
कहनी जो तुम से बात अकेले में
मुझ से होगी वह बात न मेले में।
यह लाखों का मौसम है सावन का
कैसे इस को तोलूं मैं धेले में?
दुनिया बाज़ार हुई सच है फिर भी
यह प्यार कहाँ बिकता है ठेले में?
रक्तिम कपोल तेरे यह कहते हैं
अधरों ने छापी बात अकेले में।
सब सुन लें कैसे ऐसी ग़ज़ल कहूँ
जग के गूँगे बहरों के मेले में ।