भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कहने वाले किया नहीं करते / प्रमिल चन्द्र सरीन 'अंजान'
Kavita Kosh से
कहने वाले किया नहीं करते
करने वाले कहा नहीं करते
दर्स दिल से जुदा नहीं करते
हम कभी ये ख़ता नहीं करते
इतनी जल्दी खुला नहीं करते
सब से हंस कर मिला नहीं करते
रो रहे हैं हम अपनी किस्मत को
तेरे ग़म का गिला नहीं करते
मय-कशी शैख़ जी भी करते हैं
हां मगर बरमला नहीं करते
ऐ दिलों को उजाड़ने वाले
दिल उजड़ कर बसा नहीं करते।
उठ चुकी है जहां से रस्मे-वफ़ा
हम ही तर्के-वफ़ा नहीं करते
वादा करते हैं तोड़ने के लिए
वो तो वादा वफ़ा नहीं करते
तेरे बन्दे तेरे फ़क़ीर हैं हम
हर जगह हम सदा नहीं करते
भूलकर भी तुम्हारी याद को हम
अपने दिल से जुदा नहीं करते।