भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कहाँ गए सब के सब / विपिन चौधरी
Kavita Kosh से
सब कुछ एकदम गड़बड़-झाला
तराशा हुआ सुख,
उलझा हुआ दुःख
गले तक आई प्यास
धो-पोंछ कर रखी उम्मीद
मांझ कर रखा इंतज़ार,
सब के सब एक सफर में खो गए
मैं खाली हाथ
सूनी आँखों से
उस दिशा में देखती हूँ
जहाँ से ये सभी दुलारे संगी-साथी आये थे
अब वहाँ केवल अंधेरा है