भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कहाँ तक अश्क का सौदा करेंगे / आर्य हरीश कोशलपुरी
Kavita Kosh से
कहाँ तक अश्क का सौदा करेंगे
हमारी जुस्तजू रोका करेंगे
दिवाने हैं मेरी बस्ती के ऐसे
उबलते शोर को बहरा करेंगे
वही मजबूरियाँ बेवश के आँसू
नज़ारे कब तलक देखा करेंगे
वो जिनकी मुट्ठियों में है ज़माना
वही तक़दीर का धन्धा करेंगे
दनुजता बाँट के या बम गिराके
खिले गुलशन को फिर सहरा करेंगे
ज़रूरतमंद को रोटी न दीजै
हमेशा जलज़ला देखा करेंगे