भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कहाँ लौ लागी / रामकृपाल गुप्ता
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
एक बार बस एक बार
उसका ही नाम पुकार उठो सब।
इस दुनिया के सहस स्वरों में
मेरा स्वर डूबा जाता है
रहकर भी वह पास
मेरी डूबी आवाज़ न सुन पाता है
हो सकता है वह सोया हो
किन्हीं खयालों में खोया हो
जग जायेगा मुझको है विश्वास साथ मिल
एक बार बस एक बार
उसका ही मनुहार करो सब।
मुझको तो कुछ पता नहीं
वह वीतराग है या अनुरागी
भूल गया निज को जग को या
कहीं और उसकी लौ लागी
लगता है मूर्च्छा टूटेगी
गोरख की ललकार सुने जब।
एक बार बस एक बार
उसका ही नाम पुकार उठो सब।