भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कहाँ हैं वे लोग / त्रिलोचन
Kavita Kosh से
कहाँ हैं वे लोग
जो सम्भाषिका में जोश से
बोला किए परसाल
और उनके बोल से जो छाँह
छा गई थी
सोचते थे तुम दुलारे,
ताप के दिन गए
हाथ जितने हैं
आड़ करते रहेंगे
कहाँ हैं वे लोग
जो सहयोग झोलों में सम्भाले
यहाँ आए थे ।