भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कहां गये वो सुख़नवर जो मीरे-महफ़िल थे / नासिर काज़मी
Kavita Kosh से
कहां गये वो सुख़नवर जो मीरे-महफ़िल थे
हमारा क्या है भला, हम कहां के कामिल थे
भला हुआ कि हमें यूँ भी कोई काम न था
जो हाथ टूट गये टूटने के क़ाबिल थे
हराम है जो सुराही को मुंह लगाया हो
ये और बात कि हम भी शरीके-महफ़िल थे
गुज़र गये हैं जो ख़ुशबू-ए-राएगां की तरह
वो चंद रोज़ मिरी ज़िन्दगी का हासिल थे
पड़े हैं साय-ए-गुल में जो सुर्खरू होकर
वो जांनिसार ही ऐ शमअ तेरे क़ातिल थे
अब जनसे दूर का भी वास्ता नहीं नासिर
वो हमनवा जो मेरे रतजगों में शामिल थे।