भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कहानी-2 / लाल्टू
Kavita Kosh से
दस दिन हो गए
शहर से उमस चली गई
एक ट्रेन जो गई मुम्बई
लौटी तो तीन दिन पहले वाली बन कर लौटी
शहर छोड़ते हुए ट्रेन
एक आदमी को लेकर गई थी
वह आदमी दस दिन पहले घर छोड़ जा रहा था
घर में लड़ते हुए उसने अपनी चप्पल उठा ली थी
दस दिन पहले उस आदमी की सोच थी चप्पल
दस दिन पहले उसने बहुत कुछ कहा था
बहुत कुछ कहते हुए वह हर दूसरे आदमी जैसा बन गया था
जो जीवन में किसी एक दिन के दस दिन पहले बहुत कुछ कहते हैं
दसों दिनों तक ट्रेन शहर से जाएगी
दसों दिनों तक दौड़ती रेलगाड़ी हमें सुनाएगी
एक आदमी को गए दस दिन हो गए।