Last modified on 7 जुलाई 2013, at 10:43

कहीं नहीं जाते हैं हम जब कहीं जाते हैं / हेमन्त शेष

कहीं नहीं जाते हैं हम जब कहीं जाते हैं

जगहें वहीं की वहीं रहती हैं
हम प्रविष्ट हो जाते हैं

सिर्फ
एक बदले हुए दृश्य में.