Last modified on 8 मार्च 2019, at 19:47

कहीं से ले आओ यादें / नादिया अंजुमन / राजेश चन्द्र

कहीं से
ले आओ यादें
पारदर्शी पानी की ।

विस्मृति की
इस नदी में,
मेरी रूह लिथड़ी पड़ी है
रेत में ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र