भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कहें किस से हमारा / 'अख्तर' सईद खान
Kavita Kosh से
कहें किस से हमारा खो गया क्या
किसी को क्या के हम को हो गया क्या
खुली आँखों नज़र आता नहीं कुछ
हर इक से पूछता हूँ वो गया क्या
मुझे हर बात पर झुटला रही है
ये तुझ बिन ज़िंदगी को हो गया क्या
उदासी राह की कुछ कह रही है
मुसाफ़िर रास्ते में खो गया क्या
ये बस्ती इस क़दर सुनसान कब थी
दिल-ए-शोरीदा थक कर सो गया क्या
चमन-आराई थी जिस गुल का शेवा
मेरी राहों में काँटे बो गया क्या.