भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कहो न ये के मोहब्बत है तीरगी से मुझे / जमील मज़हरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कहो न ये के मोहब्बत है तीरगी से मुझे
डरा दिया है पतिंगों ने रौशनी से मुझे

सफ़ीना शौक़ का अब के जो डूब कर उभरा
निकाल ले गया दरिया-ए-बे-ख़ुदी से मुझे

है मेरी आँख में अब तक वही सफ़र का ग़ुबार
मिला जो राह में सहरा-ए-आगही से मुझे

ख़िरद इन्ही से बनाती है रह-बरी का मिजाज़
ये तजरबे जो मुयस्सर हैं गुम-रही से मुझे

अभी तो पाँव से काँटे निकालता हूँ मैं
अभी निकाल न गुलज़ार-ए-ज़िंदगी से मुझे

ज़बान-ए-हाल से कहता है नाज़-ए-इश्वा-गरी
हया छुपा न सकी चश्म-ए-मज़हरी से मुझे

बराए दाद-ए-सुख़न कास-ए-सवाल हो दिल
ख़ुदा बचाए 'जमील' इस गदा-गरी से मुझे