भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कह तो देते हो कि मैं बातें / पूजा बंसल
Kavita Kosh से
कह तो देते हो कि मैं बातें समझ पाती नहीं
पर मेरी नासमझियाँ क्या रिश्तें सुलझाती नहीं
दिन भी था लम्बा बहुत बीता नहीं पर कट गया
हिज्र की रातें ये ज़ालिम आके फिर जाती नहीं
कुछ कलाम ए आशिक़ी महसूस करना सीख लो
बे-वजह तो ये हवाएँ तुमको छू जाती नहीं
कोशिशें टकरा के तो सागर की मौजों ने भी की
साहिलों को ख़ुद में लेकर पर वो बह पाती नहीं
ये हवस सय्याद सी और कुछ है पहरे पर शज़र
तितलियाँ मेरी कहीं पर खुल के उड़ पाती नहीं
सरफिरा सा एक रस्ता मोड़ पर हर मुड़ गया
मंज़िलें क्यूँ साथ उसके मेरी मुड़ पाती नहीं
तेरी यादों के बुने आँचल में ही महफ़ूज़ हूँ
और ‘पूजा’ में कोई शय दिल से टकराती नहीं