भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कह दो, इसमें मानी क्या? / सुल्‍तान अहमद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कह दो, इसमें मानी क्या?
प्रीति की रीति निभानी क्या?

देखके तुमको जीती हूँ,
है मेरी नादानी क्या?

कई दिनों से ग़ायब हो,
ऐसी भी मनमानी क्या?

हम भी राह न देखेंगे,
आँखें रोज़ बिछानी क्या?

कुछ तो हमसे बात करो,
उसमें नई-पुरानी क्या?

बुझी-बुझी मैं रहती हूँ,
है इसमें हैरानी क्या?

प्यार में दोनों एक हुए,
क्या मुश्किल, आसानी क्या?