भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क़त्ल होते सुर्ख रंग / हरकीरत हकीर
Kavita Kosh से
अब तुम्हारी नज्मों में
नहीं होती मेरे नाम की कोई नज्म
मेरी कलम खामोश नजरों से
तकती रहती है अपने अनकहे लफ्ज़
जो सफहों पर उदासी के घेरे में बैठे
अनचाही लकीरें खींच रहे होते हैं
जब तुमसे मुहब्बत नहीं थी
हवा लटबोरी सी
जकड लेती ज़ख्मों को
दर्द गुज़र जाता ठहाके मार
खत्म हो चुकी खुशी
मुहब्बत की खिड़की कसकर बंद कर लेती
भीगीं पलकें काट देतीं कैंची से
खिले गुलाब के सुर्ख रंग
आज जब तुम्हारे नाम के अक्षर
अँधेरी रातों में मुस्कुराने लग पड़े थे
और हंसने की माकूल वजह मिल गई थी
नहीं है अब तुम्हारी नज्मों में
मेरे नाम का कोई अक्षर ....