भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क़त्‍ल के बाद / उत्‍तमराव क्षीरसागर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गि‍लास भर पानी की तरह
पी जाता हूँ अपनी नींद को

आँखें जैसे खाली गि‍लास

देखता हूँ, एक कमरे की
रोशनी से बाहर का अँधेरा

दूर-दूर तक अँधेरा

अँधेरे में सोया हे जग सारा
खोया-खोया-सा
अपने सुख-चैन में
मुग्‍ध-तृप्‍त

भीतर टटोलता हूँ अपने
 कुछ मि‍लता नहीं !
कमरा भर रोशनी के क़त्‍ल के बाद
अपने भीतर
पाता हूँ बहुत-सी चीज़ें
अँधेरे में साफ़-साफ़
                                            -2001 ई0