भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क़फ़स को चमन से सिवा जानते हैं / नासिर काज़मी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क़फ़स को चमन से सिवा जानते हैं
हर इक साँस को हम सबा जानते हैं

लहू रो के सींचा है हम ने चमन को
हर इक फूल का माजरा जानते हैं

जिसे नग़्मा-ए-नय समझती है दुनिया
उसे भी हम अपनी सदा जानते हैं

इशारा करे जो नई ज़िंदगी का
हम उस ख़ुद-कुशी को रवा जानते हैं

तिरी धुन में कोसों सफ़र करने वाले
तुझे संग-ए-मंज़िल-नुमा जानते हैं