भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क़फ़स में खींच ले जाये मुक़द्दर या नशेमन में / सीमाब अकबराबादी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


क़फ़स में खींच ले जाये मुक़द्दर या नशेमन में।
हमें परवाज़ से मतलब है, चलती हो हवा कोई॥

वफ़ा करके मैं यूँ बैठा हूँ फैलाये हुए दामन।
कि जैसे बाँटता फिरता है इनआ़मे-वफ़ा कोई॥