भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क़ातिल / पीयूष दईया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

स्त्रियों से छल करना सीखना चाहिए
                             --चाणक्य

एक रूपसी से रसकेलि करते हुए
मेरे हाथ प्यार के सिवाय कुछ न लगा
सो मैं पलट आया

मरदाने तरह से
वक़्त को अपनी जेबों में डाले
आज़ाद

मेरी कल्पना में क़ातिल कला है
ख़़ूबसूरती