Last modified on 12 जुलाई 2021, at 22:21

क़िस्मत वाला हूँ मैं कि / सुशान्त सुप्रिय

क़िस्मत वाला हूँ मैं कि
अब भी मेरे पास कुछ मित्र बचे हैं

मुझे लगा था कि
अब कोई मेरा मित्र नहीं रहा

क़िस्मत वाला हूँ मैं कि
मेरे पंखों में अब भी उड़ान बची है

मुझे लगा था कि
मेरे डैनों में अब उड़ान का हौसला नहीं रहा

क़िस्मत वाला हूँ मैं कि
तुम अब भी मुझसे प्यार करती हो

मुझे लगा था कि
अब प्यार धरती से विलुप्त हो चुका है