भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क़ुर्बत के बावजूद भी क्यूँ फ़ासला हुआ / सिया सचदेव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क़ुर्बत के बावजूद भी क्यूँ फ़ासला हुआ
था अपने दरमयां जो ताल्लुक वो क्या हुआ

जिस का हर एक लफ्ज़ मैं सच मानती रही
वो शख्स झूठ बोल के मुझसे जुदा हुआ

मेरे यक़ी के साथ कोई खेलता रहा
लो दिल के साथ फिर से मेरे हादसा हुआ

इक वो के जैसे कोई तिजारत में कामयाब
और एक मैं के जैसे हो कोई ठगा हुआ

रिश्ता ये बोझ ही था जिसे ढो रहे थे हम
अच्छा है ये की आज से रस्ता जुदा हुआ

कच्चे घड़े पे नाज़ किया तुमने किस लिए
सोचा नहीं हैं वक़्त का दरिया चढ़ा हुआ

कड़वी लगेगी बात अगर सच कहा तुम्हें
हमने तो इसलिए है अभी मुँह सिया हुआ