भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क़ैदख़ाने में इब्राहीम का ख़्वाब / नाज़िम हिक़मत / सुरेश सलिल
Kavita Kosh से
|
ख़्वाब में देखा मैंने अपनी महबूबा को,
उसका पुरबहार सीना
कमर से ऊपर खिसकती हुई वो हसीना
जैसे कि बादलों के बीच चाँद ।
उसका हरकत में आना
मेरा हरकत में आना,
मेरा रुक जाना
उसका रुक जाना ।
उसके आँसुओं का क़तरों की शक़्ल में छलक आना
और टपकना टेलीग्राफ़ के तारों पर ।
टेलीग्राफ़ का तार : ख़बर
आँसू : आकस्मिक ख़ुशी ।
ख़्वाब-ब-ख़ैर ! आमीन !
इब्राहीम के हिस्से दस साल और हैं ।
१९४६
अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुरेश सलिल