भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क़ैद से अपनी निकल पाए नहीं / महेश कटारे सुगम
Kavita Kosh से
क़ैद से अपनी निकल पाए नहीं ।
चाह कर भी हम बदल पाए नहीं ।।
दिल में उठते प्यार के तूफ़ान भी
वक़्त की शह पर मचल पाए नहीं ।
आपकी शर्तों में हम उलझे रहे
अपने साँचे में भी ढल पाए नहीं ।
सामने थी विष बुझी रानाइयाँ
हम सम्भल कर भी सम्भल पाए नहीं ।
एक हसरत रह गई क्वांरी सुगम
दो क़दम भी साथ चल पाए नहीं ।
26-02-2015