भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
काँच का समुद्र / एज़रा पाउंड / अनिल जनविजय
Kavita Kosh से
मैंने देखा
देखा एक समुद्र
जिसके ऊपर खिले हुए थे इन्द्रधनुष
हर इन्द्रधनुष के बीच
मिले थे दो प्रेमी
और फिर बिछुड़ गए थे
और फिर आकाश भरा हुआ था चेहरों से
जिनके चारों ओर खिली हुई थी स्वर्ण आभाएँ
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय
लीजिए अब मूल अँग्रेज़ी में यही कविता पढ़िए
Ezra Pound
The Sea of Glass
I looked and
saw a sea
roofed over with rainbows,
In the midst of each
two lovers met
and departed;
Then the sky was full of faces
with gold glories behind them.