भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

काँटों को गुलाब दे रहा हूँ / कृश्न कुमार 'तूर'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


काँटों को गुलाब दे रहा हूँ
दुनिया को किताब दे रहा हूँ

हर दिल में उगा रहा हूँ सूरज
हर आँख को ख़्वाब दे रहा हूँ

जो लोग फ़रेबे-जाँ हैं उनको
ज़ख़्मों का हिसाब दे रहा हूँ

सजदे में झुका रहा हूँ सर को
सूरज को जवाब दे रहा हूँ

लड़ता हूँ हवा से मिसले-वहशी
आँखों को सराब दे रहा हूँ

ख़ुद से भी हूँ मैं कुछ अब गुरेज़ाँ
ये कैसा हिसाब दे रहा हूँ

हाथों में हरूफ़ करके रौशन
ऐ ‘तूर’ किताब दे रहा हूँ