भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कागज़ी किश्तियाँ ख़्वाबों में चलाने वाले / शीन काफ़ निज़ाम
Kavita Kosh से
कागज़ी किश्तियाँ ख़्वाबों में चलाने वाले
जाने किस सम्त गए साथ निभाने वाले
जाने उजड़े हुए मंदिर में हवा का झोंका
ऐसे आ जाएँ कभी लौट के आने वाले
नाव कागज़ की है लौट आ न बहुत दूर निकल
रेत पर नदी की तस्वीर बनाने वाले
मुझ से क्या पूछते हो मैंने उन्हें कब देखा
पेड़ की आड़ में थे तीर चलाने वाले
ढूंढ़ कर लाओ कोई हो जो सुलाने वाला
सैकड़ों लोग हैं दुनिया में जगाने वाले
दुनिया वालों ने फ़क़त उस को हवा दी थी निज़ाम
लोग तो घर ही के थे आग लगाने वाले