भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कागज की नाव / शिवबहादुर सिंह भदौरिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लहरों को
ऊपर-नीचे
ऊट पटाँग फेंकती है-
नदी की धार,
दहशत में काँपता है
शाम का बढ़ता हुआ घना अन्धकार,
और
ये कागज की नावों पर
बैठे हुए लोग:
कितने निश्चिन्त हैं-
जैसे बचा लेंगे इनको
माटी के माधव
जिनके हाथों में दिखती है
सरकंडों की पतवार।