भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
काग़ज़ / प्रशान्त 'बेबार'
Kavita Kosh से
काग़ज़ की ज़ुबाँ बड़ी ख़ामोश है
इंतज़ार में रहते हैं काग़ज़ उम्र भर
कभी किसी क़लम की राह ताकते
कभी किसी स्याही की आस पालते
कभी चूँ तक नहीं करते
सिर्फ़ खड़खड़ाते हैं बेचैनी में
जो कभी जिल्द में कैद कर दूँ तो
किसी गैर कारवां में मायने मिल जाते हैं
वर्ना यूँ ही यतीम से फिरते हैं
किसी शायर की दवात तले
स्याही को ग़ुरूर कि वो मिटती नहीं
क़लम को फ़क्र उसकी आवाज़ है बुलंद
मगर बिना जिसके न स्याही न क़लम
किसी का वजूद तक नहीं
बस वो काग़ज़ ख़ामोश रहते हैं
जाने किस इंतज़ार में तकते हैं
कैसी ज़ुबाँ है काग़ज़ की
ये बड़े ख़ामोश रहते हैं।