भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

काठ का उल्लू / उमा अर्पिता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पत्थर होती जा रही
जिंदगी को
तराश कर नए/खूबसूरत
रूप में गढ़ने के बहाने
उस पर बेतहाशा चोटें की जाती हैं!
भय से दुबकी हर आस्था को ठेलकर
जबरन नंगी, तेज धार पर
चलाया जाता है, और
उसके लहू से
नई इबारत गढ़ने की मनहूस
कोशिश की जाती है, जिससे
आदमियत को
काठ के उल्लू की भाँति
हर संभव/असंभव
इशारे पर नचाया जा सके!