Last modified on 25 जून 2010, at 12:21

कानपूर–5 / वीरेन डंगवाल


ककड़ी जैसी बांहें तेरी झुलस झूर जाएंगी

पपड़ जाएंगे होंठ गदबदे प्‍यासे-प्‍यासे
फिर भी मन में रखा घड़ा ठण्‍डे-मीठे पानी का
इस भीषण निदाघ में तुझको आप्‍लावित रक्‍खेगा


अलबत्‍ता
लली, घाम में जइये, तौ छतरी लै जइये