भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

काबा-ए-दिल दिमाग़ का फिर से गुलाम हो गया / फ़रहत एहसास

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

काबा-ए-दिल दिमाग़ का फिर से गुलाम हो गया
फिर से तमाम शहर पे इश्क़ हराम हो गया

मैं ने तो अपने सारे फूल उस के चमन को दे दिए
ख़ुश-बू उड़ी तो इक ज़रा मेरा भी नाम हो गया

यार ने मेरी ख़ाक-ए-ख़ाम रख ली फिर अपने चाक पर
मैं तो सफ़र पे चल पड़ा मेरा तो काम हो गया

जब भी हुई अज़ान-ए-वस्ल हम ने बिछाई जा-नमाज़
हिज्र का एक पास-बाँ बढ़ के इमाम हो गया

सारे हवास के चराग़ सो गए इंतिज़ार में
इश्क़ तो बरक़रार है शौक़ तमाम हो गया