भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
काबुलीवाला–1 / वीरेन डंगवाल
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
मुझे प्रेम करने की आदत पड़ चुकी है
दरअसल एक तकियाकलाम हूं मैं
मुझे दोहराओ-दोहराओ
पुराने गाने की एक प्रीतिकर धुन
अपने लबादे से निकाल कर
तुम्हें दूंगा मैं
डोरियों वाला कपड़े का बटुआ
और रहस्यमय चिलगोजे
दिखाऊंगा
रूपहली लडियों से झमकता
एक दुपलिया दस्ती शीशा
जो खुल जाता है किताब की तरह
00