भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कामवालियों का गीत / पवन करण
Kavita Kosh से
खाती हैं मैडम कीं दिन रात गालियाँ
हम कामवालियाँ हम कामवालियाँ
बीमार हमरा पड़ना मैडम को है सताए
छुटटी पे हमरा रहना मैडम को न सुहाए
गुस्से में हमसे कहतीं कामचोर सालियाँ
हम कामवालियाँ हम कामवालियाँ
आखिर श्रम हमारा किसी को कभी न भाए
कोर्इ कमी निकाले कोर्इ हमें सिखाए
साहब की हैं निगाहें कालीं-कालियाँ
हम कामवालियाँ हम कामवालियाँ
कोर्इ हमें हमारे घर में भी आकर देखे
हम जाके कब हैं सोते सोके कब हैं उठते
अपने घरों की नइयें हम घरवालियाँ
हम कामवालियाँ हम कामवालियाँ