भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

काम की बात / मनमोहन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सब कुछ मालूम है
याद कुछ भी नहीं

छूट गया सो भूल गया
आसपास का दिखाई नहीं देता

मरना अपना याद नहीं
जो याद है काम का याद है

अभी जो ललचाता है
हमें बुलाता है रास्ता चीर
ख़ुद-ब-ख़ुद आगे आता है निशाने पर

उसी से प्यार
उसी से कारोबार
जिसे मार गिराना है अभी
बिल्कुल अभी