भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
काम कोई ठीक अब होता नहीं हमसे / कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'
Kavita Kosh से
काम कोई ठीक अब होता नहीं हमसे
जो कभी होता था, होता था तेरे दम से।
जब न खड़के रब की मर्ज़ी के बिना पत्ता
आप किस्मत से कभी डरिये, न आलम से।
दिल के ज़ख्मों पर लगाने के लिए मरहम
कैसे बाहर आ गई तस्वीर अल्बम से।
हल तबस्सुम ने किया है मसअला ऐसा
था न मुमकिन तोप से, तलवार से, बम से।
अय खुशी नाराज़गी तुझको मुबारक हो
हो गई पुख्ता महब्बत अब मेरी ग़म से।
पल में गुलशन से उड़ा जज़्बा मुरव्वत का
जाने क्या 'विश्वास' बोली धूप शबनम से।